NEW IPO: Jyoti CNC Automation IPO GMP ग्रे मार्केट प्रीमियम

Reading Time: 2 minutes

आ रहा है Jyoti CNC Automation लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO। इसमें आप सब्सक्रिप्शन के लिए 9 से 11 जनवरी तक Apply कर सकेंगें, यह इस साल 2024 का पहला IPO है, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कंपनी इस इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। 16 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

jyoti ipo imp dates

आइये जानते हैं Jyoti CNC Automation IPO में इन्वेस्टमेंट करना कितना सही है, और कंपनी की Financial कंडीशन किस तरह की है, और इसमें इन्वेस्टमेंट से कितना प्रॉफिट हो सकता है। हालांकि Jyoti CNC IPO का GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम भी अच्छा है, जिससे इस IPO में लगभग 20% का प्रॉफिट होने की संभावना है।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

IPO के लिए रिटेल इन्वेस्टर्स को Minimum एक लॉट यानी 45 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। Jyoti CNC Automation कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹315-₹331/शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹331 के हिसाब से 1 लॉट के लिए Apply करते हैं तो आपका investment ₹14,895 होगा, Retail Investors अधिकतम 13 लॉट यानी टोटल 585 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं।

₹1,000 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी कंपनी

इस इश्यू के लिए कंपनी ₹1,000 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह पूरी तरह से फ्रेस IPO है, जिसके लिए कंपनी 30,211,480 शेयर जारी करेगी। कंपनी के प्रमोटर या अन्य investors अपने शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए नहीं बेच रहे हैं।

jyoti ipo financials

Jyoti CNC Automation IPO की Financial ग्रोथ ग्राफ को देखें तो assets, Revenue और Profit ने अपने लास्ट 3 years में काफ़ी ग्रोथ किया है जिससे हम बोल सकते हैं की कंपनी की Financial कंडीशन बहुत अच्छी है, और इसमें investment करने पर प्रॉफिट होने के chances ज़्यादा है।

इन्वेस्ट करने पर कितना रिटर्न मिल सकता है?

लिस्ट होने से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी आज ग्रे मार्केट में 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। इसके अनुसार, शेयर बाजार में Jyoti CNC Automation IPO की लिस्टिंग ₹416 रुपये के आस-पास हो सकती है। यदि ऐसा होता है, तो पहले दिन ही Investors को 25 प्रतिशत तक का प्रॉफिट हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *